छत्तीसगढ़स्लाइडर

अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर… तीनों युवक की मौके पर ही मौत…

अंबिकापुर: प्रदेश में यातायात पुलिस की इतनी कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। नेशनल हाइवे 43 से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

दरअसल एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बतौली थाना क्षेत्र के बेलकोटा की है, जहां अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी में सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

Back to top button
close