(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने जारी किया ALERT… भारी बारिश के आसार…

नई दिल्ली. देश भर में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. कड़ाके की ठंड के बाद तापमान में बढ़त देखी जा रही है. लेकिन उत्तर भारत (North India) में कोहरे (Fog) का असर अब भी लगातार दिख रहा है. अमृतसर और जम्मू कश्मीर में आज सुबह ज़ीरो विजिब्लिटी दर्ज की गई. इन इलाकों में सोमवार शाम से ही कोहरे का असर दिख रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर मौसम पर असर डालेगा. लिहाजा देश के कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 16-19 फरवरी के बीच विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 15 से -18 फरवरी के दौरान उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलावा 15 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 17 और 18 फरवरी को विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
महाराष्ट्र में भी अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से 18 फरवरी के बीच महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. लिहाजा यहां के 15 जिलों में एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.