छत्तीसगढ़

सिरगिट्टी पुलिस थाने में लगी भीषण आग, हजारों वाहनें जलकर खाक

बिलासपुर। न्यायधानी के सिरगगिट्टी थाने में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेली से फैली कि थाने में रखे हजारों वाहनों के जलकर खाक होने की खबर है। आग से क्षतिग्रस्त वाहनों में बाइक  शामिल है। बताया जाता है कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही ये बाइकें जलकर खाक हो चुकी थी।


सिरगिट्टी पुलिस थाना से लगे एक बाड़ी में आग लगाई गई थी। यह आग देखते-देखते थाना से जुड़े हुए खरपतवारों को पकड़ लिया। इसके साथ ही पास में ही जब्त कर रखी गई मोटरसाइकिलों को आग ने पकड़ लिया। मोटरसाइकिल में पेट्रोल भी थे जिसके कारण देखते-देखते करीब 1000 मोटर साइकिल स्वाहा हो गए। पुलिस को जब तक इसकी जानकारी मिलती तब तक आग इतनी भयानक लग चुकी थी कि दमकल टीम पहुंचने के पहले ही आग ने गाडिय़ों को अपने आगोश में ले लिया था।

यह भी देखे – 5 साल की मासूम, 5 ने किया गैंगरेप, फिर किया आग के हवाले…पढ़े पूरी खबर

Back to top button
close