क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

5 साल की मासूम, 5 ने किया गैंगरेप, फिर किया आग के हवाले…पढ़े पूरी खबर

असम के नागांव जिले के बोरदुआ में मानवता को शर्मशार करने वाले मामला सामने आया है। यहां पाचं साल की मासूम से उसके घर में पांच लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने बच्ची को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। रेप और हत्या में शामिल हो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन की तलाश की जा रही है। मासूम 90 फीसदी जल चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस को कहना है कि मासूम ने मरने से पहले अपना बयान दिया है, जिसे दर्जकर लिया गया है।

बयान के आधार पर दो नाबलिगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों लड़के मासूम के साथ उसी के स्कूल में पढ़ते थे। घटना को अंजाम पीडि़ता के घरलालुंग गांव में दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि स्कूल से लौटने के बाद बच्ची घर में अकेली थी। जाकिर हुसैन के नेतृत्व में आरोपी उसके घर में घुसे और रेप करने के बाद उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। घर से निकलते धुएं की तरफ परिवार के एक सदस्य का ध्यान गया तो वहां पहुंचकर उसने पीडि़ता को गंभीर हालत में देखा।

यह भी देखें – पश्चिम बंगाल में निर्भया जैसा कांड, युवती से गैंगरेप, गुप्तांग में पहुंचाई रॉड से चोट

Back to top button
close