क्राइमवायरल

OMG! नींबू तोड़ना बना जानलेवा, सास और ननदों ने महिला की गला दबाकर की हत्या

मोतिहारी. महंगा होने की वजह से आम लोगों की पहुंच से दूर हुआ नींबू (Lemon) अब जानलेवा भी बन गया है. बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला में नीबू तोड़ने के विवाद में एक महिला की उसकी सास और दो ननदों ने मिल कर जमकर पिटाई की और कथित तौर पर गला दबाकर हत्या (Woman Murder) कर दी. घटना छौडादानो थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की है.

छौडादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मृतक महिला काजल देवी (28 वर्ष) चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी थी. उन्होंने बताया कि मृतका के सिर पर चोट एवं गले में रस्सी का निशान पाया गया है. मृतका के पति और ससुर अन्य प्रदेश में रहकर काम (मजदूरी) करते हैं. घटना के बाद आरोपी सास और दोनों ननद घर छोड़ फरार हैं.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने मृतका के मायकेवालों को इस संबंध में सूचित कर दिया है.

Back to top button