छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में मारा गया नक्सली…हथियार बरामद…

स्ुाकमा। जिले के चिंतागुफा इलाके के तोंडामरका के जंगलों में डीआरजी के जवानों के साथ पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आज सुबह एक नक्सली मारा गया और मौके से एक हथियार बरामद किया गया है।



पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि आज जिला रिर्जव पुलिस के जवान गश्त पर निकले थे। तोड़मरका जंगल के पास घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोली बारी की। जिसमें एक नक्सली मारा गया। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना स्थल से एक 12 बोर बंदुक बरामद किया गया।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर: किसानों पर लाठीचार्ज…रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना…कहा…कहां है वादों की गठरी और कहां है हक का वो मुद्दा…

Back to top button