छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: किसानों पर लाठीचार्ज…रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना…कहा…कहां है वादों की गठरी और कहां है हक का वो मुद्दा…

रायपुर। बस्तर के केशकाल में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। डॉ. सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार से शायरी अंदाज में सवाल किया है।



उन्होंने कहा कि खेतों का सीना चीर कर जो तुम्हें रोटी खिलाता था, ये वही किसान है जिसपे आज तुम लाठी चलाते हो। कहां है वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा क्यों अब बंद महलों में मुखिया जी चेहरा छिपाते हो।
WP-GROUP

प्रदेश भाजपा के ट्वीट में यह भी कहा कि भूपेश सरकार का यही चरित्र है। गंगाजल उठाकर वोटों की ठगी कर लेना और जिनके पैसे से अमेरिका में मटरगश्ती हो रही है उन अन्नदाताओं पर लाठी बरसाना कृतघ्नता से बड़ा कोई पाप नहीं होता। जरा तो शर्म कर लेते दाऊ।

ज्ञात हो कि केशकाल में हुई लाठीचार्ज की जांच के लिए भाजपा ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी आज इस घटना के जांच के लिए केशकाल रवाना हो गई है।

यह भी देखें : 

CAA, NRC, NPR: हाईकोर्ट ने मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर लगाई रोक…

Back to top button