देश -विदेशसियासतस्लाइडर

CAA, NRC, NPR: हाईकोर्ट ने मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर लगाई रोक…

चेन्नाई। तमिलनाडु में मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा तमिलनाडु विधानसभा की घेराबंदी करने पर रोक लगा दी।

मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस एम सत्यनारायण और आर हेमलता की बेंच ने मुस्लिम संगठनों के द्वारा तमिलनाडु विधानसभा की घेराबंदी करने पर 11 मार्च तक अंतरिम रोक लगाई है।



मद्रास हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए तमिलनाडु पुलिस को 11 मार्च तक प्रदर्शन की अनुमति ना देने का आदेश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।

तमिलनाडु इस्लामिक एंड पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशन और इसके सहयोगी मुस्लिम संगठनों ने 19 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में तमिलनाडु विधानसभा की घेराबंदी करने का आह्वान किया था।
WP-GROUP

मद्रास हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी साफ किया कि वो नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर पर कोई राय कायम नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि डीएमके पार्टी के नेता टीकेएस इलांगोवन ने कहा कि सरकार सीएए-एनआरसी के खिलाफ इन आंदोलनों को किसी भी तरह से रोकना चाहती है।

वो कोर्ट का भी सहारा लेकर सभी तरह के दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। हमनें सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया और अब तक 2 करोड़ 5 लाख हस्ताक्षर इकट्ठे हो चुके हैं। हम इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति को सौपेंगे।

यह भी देखें : 

पहली बार किसी घोड़े को प्लेन में सफर करता देखें…वह भी फर्स्ट क्लास में…जानें क्या कहा…घोड़े की मालकिन ने…VIDEO वायरल

Back to top button
close