
जगदलपुर। बस्तर जिले के ग्राम अरनपुर के केन्द्रीय सुरक्षा बल 204 बटालियन की एक महिला आरक्षक ने रविवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नगरनार थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 204 बटालियन की महिला आरक्षक भानुप्रिया गौतम ने रविवार शाम अपने कक्ष में फांसी लगा ली।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच मर्ग कायम किया । उन्होंने बताया कि उक्त महिला उत्तर प्रदेश के बदायुं जिले के एटा गांव की निवासी थी। वह कुछ दिनों से परेशान थे। फांसी लगाने का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है।
यह भी देखें :
पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला…हेडमास्टर घायल…