छत्तीसगढ़

VIDEO: RDA के फ्लैटों में बेजा कब्जा कर रहने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, 48 लोगों से डीडी नगर थाने में पूछताछ

रायपुर। राजधानी में डीडीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आऊटर की कॉलोनी इंद्रप्रस्थ आरडीए कॉलोनी डिपरापारा रायपुरा में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। आरडीए के ईडब्बलूएस फ्लैटों में बिना किराया नामा व थाने में सूचना दिए बैगर बिना अलॉटमेन्ट के बेजा रहने वालों के खिलाफ कार्र्रवाई की।

आरडीए के 30 ब्लॉक के 360 मकानों के लोगों से पूछताछ कर वेरिफिकेशन किया। आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, किराया नामा नहीं होने पर संदिग्धों पर कार्रवाई की गई। 3 लोगों पर नंबर प्लेट में गलत निशान, नाम लिखे होने पर कार्रवाई हुई। आकाश उर्फ राजा यादव को धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। 48 लोगों को डीडी नगर थाने ले जाकर पूछताछ की गई। वहीं परिचय पत्र व आधार कार्ड को अपने पास रखने की हिदायत दी गई।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल व आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्धिकी, डीडीनगर व पुरानी बस्ती थाने से टीआई, दो एसआई, महिला स्टॉफ सहित 45 आरक्षक व उपनिरीक्षक की टीम ने कार्रवाई की। प्रतिबंधात्मक धारा में हिरासत में लेकर शाम तक छोड़ दिया गया। सीएसपी केके पटेल ने बताया कि पुलिस की पहल पर स्थानीय निवासियों ने कॉलोनी समिति ने सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।

यह भी देखें : भारत ने 649 पर घोषित की पारी, वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी 

Back to top button
close