छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमीत, राय और कौशिक नहीं किया वोट, 87 वोटों पर होगा फैसला, सरोज की जीत तय!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान शाम को चार बजे समाप्त हो गया। वोटों की गिनती पांच बजे शुरु होगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है, जिनमें से 87 विधायकों ने वोट डाले हैं। तीन विधायकों अमीत जोगी, सियाराम कौशिक और आरके राय ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। यहां भाजपा ने सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस से लेखराम साहू भाजपा उम्मीदवार है। भाजपा से पूरे विधायकों ने वोट किया है,

इसलिए अब सरोज पांडेय की जीत को लेकर कोई संशय नहीं है। कांग्रेस उम्मीदवार को अमीत जोगी समर्थन देने का ऐलान किया था, लेकिन एन वक्त पर उन्होंने पीएल पुनिया द्वारा जयचंद वाला बयान देने का हवाला देकर माफी मांगने का मामला उठा दिया और कहा कि जब तक पुनिया माफी नहीं मांगते वे वोट नहीं करेंगे। समय समाप्त होने तक अमीत जोगी के बयान पर कांग्रेस ने कोई जबाव नहीं दिया, इसलिए वे और उनकी पार्टी के दो विधायक वोट नहीं कर पाए।

यहाँ भी देखे – अमित की माफी पर सिंहदेव का तंज, कहा- विश्वसनीय नहीं हैं ऐसे विधायक

Back to top button
close