छत्तीसगढ़सियासत

अमित की माफी पर सिंहदेव का तंज, कहा- विश्वसनीय नहीं हैं ऐसे विधायक

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को तीन विधायकों अमित जोगी, जोगी समर्थक विधायक आर.के. राय और सियाराम कौशिक द्वारा मतदान नहीं किए जाने की घोषणा और सार्वजनिक मंच पर छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया से माफी की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे विधायकों की कोई विश्वसनीयता नहीं है, पहले बोले कि नि:शर्त समर्थन देंगे और अब शर्त रख दी। वहीं समाचार लिखे जाने तक जोगी कांग्रेस के तीनों विधायकों ने वोट नहीं डाला है।

यह भी देखें – मेरी और नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव की लोकप्रियता खत्म करने रची जा रही साजिश-बृहस्पत

Back to top button
close