अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार

मेष- मान-सम्मान मिलेगा, धन का लाभ होगा, परिवार में खुशहाली आएगी.

वृषभ– वाद-विवाद से बचें, सेहत का ध्यान रखें, दही का दान करें.




मिथुन- व्यस्तता बढ़ी रहेगी, सेहत ठीक रहेगी, उपहार मिलने का योग है.

कर्क- करियर में बदलाव का योग है, धन की प्राप्ति होगी, व्यस्तता बढ़ी रहेगी.




सिंह- करियर में सुधार होगा, जरूरी काम हो जाएगा, छोटी यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्‍या- नौकरी में समस्या हो सकती है, धन हानि का योग है, शिव जी को जल अर्पित करें.

WP-GROUP

तुला- छेटी यात्रा का योग है, करियर संबंधी फैसला सोच-समझकर लें, धन के खर्चे पर ध्यान दें.

वृश्चिक- काम का दबाव कम होगा, संपत्ति लाभ का योग है, किसी महिला का सहयोग मिलेगा.




धनु- करियर में बड़ा सुधार होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें.

मकर- करियर में लापरवाही न करें, वाहन ध्यान से चलाएं, शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें.




कुंभ- धन लाभ का योग है, संपत्ति की समस्या हल होगी, छोटी-छोटी बातों पर तनाव ना पालें.

मीन- करियर में बदलाव का योग है, सेहत में सुधार होगा, रिश्तों की मुश्किल दूर होगी.

यह भी देखें : 

फ्लिपकार्ट के नाम पर लोगों को लगाते थे फोन…कैशबैक और उपहार देने का लालच देकर फंसाने वाली फर्जी कंपनी में पहुंची पुलिस…47 लोगों को किया गिरफ्तार…कॉल सेंटर के मालिक की तलाश…

Back to top button
close