
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे. पंड्या बंधुओं को मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी माना जाता है. सोमवार को भी यही दिखाई दे रहा था.
चौथे क्रम पर उतरे हार्दिक
हार्दिक पहले ही अपने ओवरों का कोटा पूरा कर चुके थे, ऐसे में उन्हें अपने भाई क्रुणाल को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल के पास टाइटन्स के कप्तान को गेंदबाजी करने का मौका था. हार्दिक पंड्या दो विकेट जल्द गिरने के बाद तीसरे ओवर में ही टाइटन्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को गति प्रदान की.
मनीष पांडे ने लपका कैच
इस साझेदारी को तोड़ने के लिए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने क्रुणाल पंड्या को आक्रमण में लगाया. अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल ने हार्दिक का विकेट चटका लिया. आवश्यक रन-रेट बढ़ने साथ हार्दिक और वेड पर दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में हार्दिक ने अपने भाई के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए और लॉन्ग ऑफ पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे.
छोटे भाई हार्दिक पंड्या को आउट करने के बाद क्रुणाल पंड्या ने अपने मुंह को हाथों से छुपा लिया. वहीं हार्दिक आउट होने के बाद काफी निराश दिखाई दे रहे थे. हार्दिक ने 28 बॉल पर 33 रनों का योगदान दिया. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
Et tu Krunal!? #LSGvGT pic.twitter.com/HCh1WWaW69
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 28, 2022
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन तक केवल मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. आईपीएल 2022 सीजन की मेगा नीलामी से पहले दोनों खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने खरीदा, जबकि उनके बड़े भाई को क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 8.25 करोड़ रुपए का अनुबंध हासिल किया.