Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : टल गई बैंकों की आज से होने वाली हड़ताल…आम दिनों की तरह ही होंगे कामकाज…अक्टूबर में है कितनी छुट्टियां…जानना तो जरूर चाहेंगे…

रायपुर। बैंकों में आज और कल होने वाली हड़ताल टल गई है। वित्त सचिव से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद बैंक यूनियनों ने आज व कल होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी है।

बैंक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में आज 26 तथा कल 27 सितंबर को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की थी।

यूनियन के आव्हान पर देश भर के अनेक बैंकों ने इसका समर्थन करते हुए 26 व 27 सितंबर को कामकाज पूरी तरह से ठप रखने का पूर्ण समर्थन दे दिया था। इस माहांत से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है और इसके बाद महाअष्टमी, नवमीं, विजयादशमी के पर्व के चलते लगातार एक के बाद एक छुट्टी पड़ रही थी।



लगातार होने वाले अवकाश के चलते बैंकिंग कार्य पूरी तरह से बाधित हो जाता। ऐसे में पहले से मंदी की मार झेल रहे बाजार में और ज्यादा वीरानी छा जाती, जबकि अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है।

तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने सीधे वित्त विभाग के सचिव से बात की और सार्थक चर्चा व आश्वासन के बाद बैंकों में होने वाले हड़ताल को स्थगित कर दिया। WP-GROUP

अक्टूबर माह में इन दिवसों में रहेगा अवकाश
इधर इसी माह की 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकिंग कामकाज प्रभावित होगा। 29 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इस लिहाज से बैंकों में जरूरी कामकाज आज ही निपटा लें। अब अक्टूबर माह त्योहारी सीजन के नाम रहने वाला है।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते अवकाश रहेगा तो वहीं 6 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके पश्चात 7 अक्टूबर को नवरात्रि का अंतिम दिन यानी महानवमी का अवकाश तथा 8 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व (दशहरा) का अवकाश रहेगा।



12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकिंग कामकाज बंद रहेगा। 13 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके पश्चात 20 अक्टूबर को रविवार का अवकाश तथा 26 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा।

27 और 28 अक्टूबर को दीपावली पर्व के चलते अवकाश रहेगा तो वहीं 29 अक्टूबर को भाईदूज पर्व के चलते अवकाश रहेगा। इस लिहाज से देखें तो अक्टूबर माह की शुरूआत से लेकर माहांत तक अधिकांश दिनों में बैंक बंद रहेगा, लिहाजा बैंक से संबंधित कामकाज जितनी जल्दी हो सके, सामान्य कार्यदिवस में निपटाना ही सही रहेगा।

यह भी देखें : 

अब इस ओलिंपिक पदक विजेता ने लिया चुनाव लड़ने का फैसला…DSP पद छोड़कर उतरेंगे चुनावी मैदान में…BJP से मिल सकता है विधानसभा टिकट…

Back to top button
close