छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर अटलनगर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 17 अप्रैल 2022 को किया जाना था, किंतु 17 अप्रैल 2022 को ”ईस्टर” का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए 24 अप्रैल 2022 (पूर्वान्ह) निर्धारित की गई है।

इसी तरह विभिन्न विभागों – (1) छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटलनगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर (4) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था।

सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर का पत्र 03 फरवरी 2022 को जारी निर्देश- ”सभी प्रशासकीय विभागों द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-3 पदों के लिए उनके सेवा भरती नियमों में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान संशोधन किए जाएं एवं नियमों में संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मानते हुए अधिसूचना का प्रारूप विधि विभाग से परिमार्जित कराया जाकर राजपत्र में उसका प्रकाशन किया जाए। नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों द्वारा उक्त पदों पर भरती की कार्यवाही की जाए।” के पालनार्थ व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471