छत्तीसगढ़

नक्सलियों के जन अदालत में आरक्षक के भाई की हत्या

नारायणपुर। नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर आरक्षक के भाई को मौत की सजा दे दी। घटना प्रदेश के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम झारवाही की है जहां गुरुवार सुबह नक्सलियों ने आरक्षक के भाई की नृशंस हत्या कर दी। बताया जाता है कि बीते 9 मार्च को नक्सलियों ने आरक्षक के भाई को जबरने घर से उठा ले गए थे।

कुरुसनार पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में पांच नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी देखे- मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने की ग्राम पटेल की हत्या

Back to top button
close