छत्तीसगढ़यूथ

दुर्ग यूनिवर्सिटी का एग्जाम टाइम टेबल जारी… 1 से 23 अप्रैल तक ऑफलाइन होंगी पीजी प्राइवेट की परीक्षाएं… B.Sc की परीक्षा 23 अप्रैल से…

हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने अपने यहां प्राइवेट पीजी परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। विश्व विद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि प्राइवेट पीजी परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी। सभी पेपर ऑफलाइन पद्धति से 23 अप्रैल 2022 तक होंगे। वहीं बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सत्र की नियमित व प्राइवेट परीक्षाएं 18 अप्रैल से 6 जून तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए एग्जाम का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है।

दुर्ग यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की वार्षिक परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली का समय सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक रहेगा। इस पाली में एमए अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास और एमएससी गणित की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

दूसरी पाली का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसमें एम कॉम, एमए हिन्दी, अर्थशास्त्र, लोकप्रशासन और पीजी डिप्लोमा टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक आयोजित होंगी।

इसी तरह तीसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे होंगी। इसमें एमए समाजशास्त्र, संस्कृत, भूगोल, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान की परीक्षाएं आयोजित होंगी। सम्पूर्ण परीक्षाओं के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी एवं परीक्षा केन्द्र प्रशासन को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

20 मार्च तक डाउनलोड किए जा सकते हैं प्रवेश पत्र
परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र हेमचंद यादव विष्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट से 20 मार्च तक डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विस्तृत समय सारणी भी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डॉ. पटेल ने बताया कि प्रश्नपत्रों के क्रम विवि की सुविधानुसार होंगे। परीक्षा अवधि में राज्य शासन व स्थानीय प्रषासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।

कुलपति ने छात्र छात्राओं को दी नसीहत
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने सभी परीक्षार्थियों नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि चाहे वे प्राइवेट स्टुडेंट्स हो या रेगुलर सभी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर जो प्रसन्नता का अनुभव होता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। डॉ. पल्टा ने विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से भी कहा है कि शासन एवं विवि प्रशासन का सहयोग कर विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471