Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस लाईन में जर्जर पानी टंकी ढहने से आरक्षक की मौत

रायपुर। राजधानी के पुलिस लाइन में आज सुबह एक जर्जर पानी टंकी की सफाई के दौरान पानी टंकी ढह जाने से एक आरक्षक की मलबे में दबकर मौत हो गई, वहीं एक उपनिरीक्षक बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस लाइन कालोनी में स्थित एक पुराने पानी टंकी की सफाई के लिए आरक्षक क्रमांक 865 जयसिंह यादव (वाहन चालक) पिता तेज बहादुर यादव 18वीं वाहिनी छसबल हाल निवास पुलिस लाईन के साथ ही एक उपनिरीक्षक एमटी नरेश व्यास एसबी पुल जुटे हुए थे। बताया जाता है कि आरक्षक जयसिंह यादव पानी टंकी के ऊपर चढ़कर सफाई कर रहा था कि अचानक पानी टंकी भरभरा कर जमींदोज हो गया।

हादसे में टंकी के ऊपर चढ़ा आरक्षक जयसिंह यादव मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टंकी के नीचे खड़ा उपनिरीक्षक नरेश व्यास बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद लाइन के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल एनके व्यास को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन आज महावीर जयंती होने के कारण अस्पताल में डाक्टर नहीं मिल पाए। पुलिस के जवान घायल श्री व्यास को लेकर अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन उन्हें त्वरित चिकित्सकी सहायता नहीं मिल पाई। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं मृत आरक्षक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने पूर्व आरक्षक को मार डाला

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471