वायरल

पति ने दूसरी लड़की के लिए छोड़ा, महिला ने अब ट्रांसफॉर्मेशन से चौंकाया

शादी के बाद महिलाओं की लाइफ काफी चैलेंजिंग हो जाती है क्योंकि एक तरफ उनके सपने होते हैं और दूसरी तरफ फैमिली-बच्चों के लिए जिम्मेदारियां. अपनी इस सारी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते महिलाओं की लाइफ में काफी मुश्किलें भी आती हैं. ये मुश्किलें कई बार शादीशुदा जिंदगी को तबाह भी कर देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला की सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं जिसमें एक वर्किंग वुमन का हसबैंड उन्हें छोड़कर चला गया था. उन्होंने रिश्ते को सही करने की कोशिश की लेकिन जब हालात नहीं सुधरे तो उन्होंने आगे बढ़ने की सोची और अब वह मिस इंडिया वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022 का खिताब जीत चुकी हैं. वे अगस्त 2022 में होने वाले मिसेज इंडिया वर्ल्ड की फाइनलिस्ट भी हैं. तो आइए अब उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में भी जान लेते हैं.

कौन हैं ये मिस इंडिया वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022
मिस इंडिया वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022 का खिताब जीतने वाली महिला का नाम प्रिया परमिता पॉल (Priya Paramita Paul) है. प्रिया मुंबई में रहती हैं और आईटी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर और लाइफ कोच हैं. Aajtak.in से बात करते हुए प्रिया ने बताया, “मैंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी, बस इस कारण से मैं आज इस जगह खड़ी हूं. मैं चाहती तो मैं भी हार मानकर वहीं रुक सकती थी लेकिन मैंने सोचा कि लाइफ में सैक्रिफाइज करने से कुछ नहीं होगा, मेरे जो सपने थे, मैं उन्हें पूरा करूंगी. आज देखिए मैंने जो बचपन में ब्यूटी पैजेंट बनने का जो सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने में लगी हुई हूं.”

हसबैंड ने छोड़ा, नौकरी भी गई
प्रिया ने बताया, “यह बात 2016 की है. मैं शादी के बाद अपने ससुराल में काफी अच्छे से रह रही थी और जॉब भी कर रही थी. हमारे साथ सास-ससुर और पति के दो भाई रहा करते थे. कुछ समय बाद मैं और मेरे हसबैंड अलग रहने चले गए. एक दिन जब मैं ऑफिस में थी, तब मेरे हसबैंड का ईमेल आया. ईमेल में लिखा था कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, मैं जा रहा हूं. इसके बाद मैंने उनको कई कॉल और मैसेज किए लेकिन उनका कुछ रिस्पांस नहीं मिला.

कुछ समय बाद पता चला कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, इस कारण वो छोड़कर गए थे. इसके बाद वे अपने पैरेन्ट्स के पास रहने चले गए और मैंने दो साल तक उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. उन दो सालों में मैं डिप्रेशन में चली गई थी जिसके कारण मेरी जॉब भी चली गई. जॉब जाने के बाद घर की ईएमआई और अन्य खर्चों ने मेरी टेंशन को और भी बढ़ा दिया था. इसके बाद मैंने कोशिश करनी बंद कर दी और आखिरकार 2018 में पति से डिवोर्स ले लिया.”

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471