वायरलसियासत

… फिसली डिप्टी सीएम की जुबान, कहा- हमारी सरकार का लक्ष्य ‘भ्रष्ट शासन’ देना… फिर क्या था…

बड़े-बड़े नेताओं की कई सभाओं के द्वारा जुबान कई बार फिसल जाती है। वे कहना कुछ चाहते हैं और कह कुछ और जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ… आंध्र प्रदेश में। यहां की डिप्टी सीएम पी पुष्पा श्रीवानी को जुबान फिसलने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।



शनिवार को उन्होंने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य आंध्र प्रदेश में भ्रष्ट शासन मुहैया कराना है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य राज्य में भ्रष्ट शासन देना है।

दरअसल नई डिप्टी सीएम भ्रष्टाचार मुक्त शासन कहना चाहती थीं लेकिन उनकी जुबान से भ्रष्टाचार शासन निकल गया. श्रीवानी डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आईं थीं।
WP-GROUP

इस मामले में विपक्षी पार्टी टीडीपी ने निशाना साधते हुए कहा, हम डिप्टी सीएम के बयान से सहमत हैं। टीडीपी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, अपने लक्ष्य के बारे में बताने के लिए धन्यवाद मैडम, हम आपके बयान से सहमत हैं. बता दें कि सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बीते हफ्ते राज्य में पांच डिप्टी सीएम की नियुक्ति की है।

यह भी देखें : 

राजधानी के जयस्तंभ चौक पर भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच…लगाया गया बड़ा स्क्रीन…क्रिकेट प्रेमी यहां पर देख सकेंगे मैच…

Back to top button