
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव को अब सीआरपीएफ की सुरक्षा मिलेगी। इस आशय के आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए है। उनकी सुरक्षा के बाबत् भोपाल से सीआरपीएफ जवानों का एक दस्ता बस्तर के लिए रवाना किया गया है। भंजदेव बस्तर राजपरिवार के सदस्य भी है छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया है तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
राज्य में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को नक्सल थे्रट होने के कारण उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
उनकी सुरक्षा के लिए ब्लैक केट कमांडो लगाये गये है। डॉ. रमन के बाद कमलचंद भंजदेव केन्द्रीय सुरक्षा प्राप्त करने वाले राज्य के दूसरे नेता होंगे। सूत्रों के मुताबिक कमलचंद भंजदेव की सुरक्षा में सीएफ जवानों की तैनाती की गई थी। इससे वह संतुष्ट नहीं थे भाजपा में शामिल होने के बाद उनके परिवार पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रवास कर रहे है समझा जाता है कि नक्सल इलाके में उनकी सक्रियता से नक्सलियों की भृकुटि तन गई है। खुफिया विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में रिपोर्ट दी थी इस बीच भंजदेव ने अपनी सुरक्षा चिंताओं से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत भी कराया गया था। जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ की टुकड़ी तैनात करने का निर्देश दिया है।
यहाँ भी देखे – रीना की समस्या को केदार ने चुटकी में किया हल, शौचालय बनाने दिए 12 हजार