छत्तीसगढ़

रीना की समस्या को केदार ने चुटकी में किया हल, शौचालय बनाने दिए 12 हजार

नारायणपुर । जिले के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री केदार कश्यप जनसंंपर्क यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। जनसपंर्क यात्रा के दौरान एक बालिका रीना बघेल ने श्री कश्यप को बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है।


रीना की इस समस्या का समाधान करते हुए श्री कश्यप ने शौचालय निर्माण करवाने के लिए मौके पर ही 12 हजार रुपये स्वीकृत किये। इस तरह श्री कश्यप ने रीना की समस्या का चुटकी में हल कर दिया। राशी स्वीकृत होने के बाद रीना के चेहरे पर मुस्कान खिल गई क्योंकि उसकी शौचालय की समस्या को तो श्री कश्यप ने दूर कर दिया। शौचालय की समस्या दूर करने के लिए रीना केदार कश्यप को बारंबार धन्यवाद दिया।

यह भी देखे केदार के जनसंपर्क यात्रा में सरपंच समेत 2 ने किया भाजपा प्रवेश

Back to top button
close