छत्तीसगढ़

लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में उत्साह…बाजार में सन्नाटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान के चलते आज राजधानी रायपुर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दूसरे चरण में आज राजधानी रायपुर के चार विधानसभा सीट रायपुर नगर दक्षिण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर एवं रायपुर ग्रामीण सीट के लिए मतदान हो रहा है।

इन चारों विधानसभा सीट के लिए सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। मतदान के चलते आज शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें तो खुली रही लेकिन खरीददारों के नहीं पहुंचने से वहां सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में भीड़ नहीं होने के कारण सड़के भी सूनी रही।

चुनाव में अधिग्रहण की गई यात्री बसों, ट्रकों के कारण सड़कों पर भी भारी वाहनें नजर नहीं आई। चुनाव के चलते शासकीय दफ्तरों के साथ स्कूल, कॉलेजों में भी छुट्टी रही। इसके कारण भी शहर की सड़कें सूनी रही।

यह भी देखे : पैसे बांटने को लेकर भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता…मो. अकबर पहुंचे मौके पर… 

Back to top button
close