
धमतरी। पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना फिर सामने आई है। एक सौतेला पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ पिछले 3 सालों से दबाव पूर्वक गलत संबंध बनाता रहा। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है। घटना के संबंध में बेटी ने अपनी मां को जानकारी भी दी थी लेकिन मां ने ध्यान नहीं दिया ।
दुष्कर्म करने के बाद हर बार पिता किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। आखिरकार 2 दिन पहले बेटी ने अपने सहपाठी छात्राओं को अपनी पीड़ा बताई और हिम्मत जुटाकर थाना पहुंची। पुलिस ने 4 घंटे के अंदर सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।