मनोरंजन

मल्लिका शेरावत का बड़ा खुलासा… ‘हॉटनेस’ चेक करने प्रोड्यूसर करना चाहता था ऐसा काम… मना कर दिया…फिर…

टेलीविजन कॉमेडी सोप कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत, तुषार कपूर और एकता कपूर पहुंचे थे। इस दौरान मल्लिका शेरावत, तुषार कपूर और एकता कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज भू… सबकी फटेगी का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे।

ऐसे में शो पर मल्लिका ने अपने फिल्मी करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। शो के दौरान कपिल शर्मा ने मल्लिका शेरावत से पूछा कि एक वक्त ये किस्सा पॉपुलर था कि लोग रोटियां को गर्म करने के लिए उन्हें आपके पोस्टर या फिर उस न्यूजपेपर में रैप करते थे, जिसमें आपकी फोटो हो… ये बात कितनी सच है?





WP-GROUP

मल्लिका ने कपिल के सवाल के जवाब में कहा- हां ये सही है. इसके आगे मल्लिका के बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर मेरी बेली में अंडा रखकर फ्राई करना चाहता था. वह मेरी हॉटनेस टेस्ट करना चाहता था. हालांकि, मैंने मना कर दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO : बारिश से बेहाल मुंबई…थम गई रफ्तार…एयरपोर्ट पर पानी ही पानी…रनवे पर तैर रही मछलियां… तो ट्रेनों का हाल है बुरा…

Back to top button
close