छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : आरआई को जेल भेजे जाने से नाराज राजस्व निरीक्षकों ने फूंका बिगुल… बेमुद्दत हड़ताल पर…

जगदलपुर। गलत पट्टा बनाने का आरोप लगाकर दुर्ग के राजस्व निरीक्षक को जेल भेज देने से प्रदेश भर के आरआई नाराज हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस तारतम्य में बस्तर के सभी राजस्व निरीक्षक भी हड़ताल पर हैं।



इनकी मांग है कि दुर्ग के तहसीलदार, एसडीएम और आरआई के खिलाफ धारा चार सौबीस लगाने वाले थानेदार को गिरफ्तार किया जाए। उपरोक्त प्रकरण के चलते बस्तर के 25 आरआई तहसील कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हैं। बताया गया कि दुर्ग जिला में 10 फर्जी आबादी पट्टा बनाने में संबंधित पटवारी और सरपंच की भूमिका रही।
WP-GROUP

जब कार्रवाई प्रारंभ हुई तो इन दोनों ने अग्रिम जमानत करवा लिया। इधर प्रकरण से दूर रहे आरआई कुंदनलाल शर्मा को तहसीलदार और एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं धारा 420 लगाकर जेल भिजवा दिया गया है। इस बात से प्रदेश के सभी जिलों के 740 राजस्व अधिकारी नाराज हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी के व्यस्ततम इलाके के एक घर में लगी आग… जिंदा जल गई महिला…बच्चा गंभीर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471