छत्तीसगढ़सियासत

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय केरला प्रवास पर…भाजपी कोर कमेटी की बैठक में होंगी शामिल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय दो दिवसीय प्रवास पर केरला जा रही हैं। पांडेय 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे केरला प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगी व 12:30 बजे अयप्पा मंदिर के कर्म समिति के साथ भी मुलाकात करेंगी।

सरोज चार सदस्ययीय भाजपा दल में शामिल हैं जो सबरीमाला मंदिर अनुयायी से मिलकर सबरीमाला की वस्त ुस्थिति समझ भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व को वहां के वर्तमान हालात से अवगत करायेंगी। भाजपा नेत्री सरोज पांडेय केरल के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी। 3 दिसंबर को सेन्ट्रल जेल में बंद के. सुरेन्द्र से मिलेंगी व राज्य सचिवालय के सामने सत्याग्रह में शामिल होंगी।

यह भी देखे :   भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री होंगे विद्यारतन भसीन…राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारू लता ने किया पोस्ट

Back to top button