छत्तीसगढ़वायरलसियासत

 भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री होंगे विद्यारतन भसीन…राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारू लता ने किया पोस्ट

रायपुर। अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री होंगे विद्यारतन भसीन ये बयान सोशल मीडिया के माध्यम से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय ने पोस्ट की हैं। 25 नवम्बर को सोशल मीडिय के माध्यम से यह पोस्ट किया गया था। जो अब वायरल होने लगा।

चारूलता पांडेय विधानसभा चुनाव के पूर्व से विवादों में रही है। चुनाव के दौरान नामांकन फार्म लेकर विरोध का स्वर ऊंचा की थी। लेकिन एका-एक नाम वापस भी ले लिया था।  सोशल मीडिया में जिस प्रकार का बयान जारी गया है,

उससे एक बार फिर प्रदेश की राजनीती में खलबली मच गई हैं। हालांकि जो विवादित पोस्ट जारी किया गया है उसे अब हटा दिया गया है, लेकिन यह पोस्ट 25 नवम्बर को शाम 7 बजकर 7 मिनट पर जारी किया गया था। जिसमें 273 लोगों ने पसंद कर 67 ने कमेंट किए हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल होते हुए खबरीलाल तक पहुंची हैं।

यह भी देखे: चौथी बार भाजपा की सरकार बनाइये…चार गुना तेजी से होगा विकास- डॉ. रमन सिंह

Back to top button
close