खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

बड़ा हादसा : लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में लकड़ी से लदा ट्रेक्टर ट्राली के पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गयी, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना राजनांदगांव के चिरचिरा बागन नदी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बागननगी में फारेस्ट विभाग का डिपो है।

यहां से लकड़ी भरकर एक ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी जो ट्रैक्टर से आकर टकरा गयी। इस टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर के ट्राली में लकड़ी पर बैठे 7-8 लोग नीचे जमीन पर आ गिरे और लकडिय़ा उनके ऊपर ही आ गिरी।

इस हादसे में चार लोगों की मौके लकडिय़ों के नीचे दबकर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यहाँ भी देखे – मुर्गा फार्म हाऊस में छापा, 7 जुआरी पकड़ाए

Back to top button
close