क्राइमछत्तीसगढ़

मुर्गा फार्म हाऊस में छापा, 7 जुआरी पकड़ाए

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। बरमकेला पुलिस ने आज मुर्गा फार्म हाउस पर छापा मारकर सात लोगों को जुआ खेलते पकडा़ जिनके पास से 23 हजार रुपये जप्त किये गये। सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी गोस्वामी को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर स्टाफ के साथ जावेद खान के मुर्गा फार्म हाऊस के एक कमरे में घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गयी ।

कमरे में 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे अविनाश पटेल कचंनपुर अंकित पटेल वार्ड क्रं. 7 बरमकेला विमल नायक पुसौर चुम्बकलाल साहू हास्टल पारा बरमकेला प्रकाश जायसवाल वार्ड क्रं. 12 बरमकेला दिनेश जायसवाल फूलझरिया पारा सारंगढ व विनोद कुमार नायक छिन्दपतेरा थाना डोंगरीपाली पकड़े गये ,उनके पास एवं फड़ से नगदी रकम 23,190/- रू एवं 52 पत्ती तास को पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

यहाँ भी देखे – रामनवमीं पर गन व रायफल का प्रदर्शन नहीं होगा

Back to top button
close