कर्नाटक: शृंगेरी शारदा मंदिर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- कोई एक व्यक्ति देश को आगे नहीं ले जा सकता

चिकमंगलूर। कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को शृंगेरी शारदा पीठ पहुंचे हैं। इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के 12वीं सदी के समाज सुधारक बासवन्ना का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां समावेशी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने किसानों को दरकिनार कर दिया, लेकिन बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए। राहुल ने तटीय उडिपी जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मोदी बासवन्ना के बारे में बात करते हैं, लेकिन उनकी नीतियां समावेशी नहीं हैं.
यदि वह बड़े उद्योगपतियों के 25 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर सकते हैं, तो किसानों की मदद क्यों नहीं कर सकते। राहुल ने कहा, हम नफरत नहीं फैलाते, हम बासवन्ना के सिद्धांतों को मानते हैं। गांधी ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार का मोटो बासवन्ना का वह सिद्धांत है, जिसमें कथनी और करनी में फर्क नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत के तहत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति देश को आगे नहीं ले जा सकता, और देश 120 करोड़ भारतीयों की मेहनत के कारण प्रगति कर पाया है।
यहाँ भी देखे – जोगी की रमन और मोदी को खुली चुनौती, कर्नाटक के साथ कराए छग में चुनाव