खेलकूदट्रेंडिंग

IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन में हुई बड़ी चूक? मुंबई ने लगाई थी बोली लेकिन दिल्ली को मिला प्लेयर!

खलील अहमद को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि आईपीएल मेगा नीलामी के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ पता चलता है कि खलील को दिल्ली की बजाय मुंबई इंडियंस (MI) को उस कीमत में बेचा जाना चाहिए था. वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी को 5 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए दिखाया गया है.इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यही वह क्षण था जब भ्रम की स्थिति पैदा हुई और यह गड़बड़ी हुई. ग्रांधी ने दिल्ली की ओर से 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाने के लिए पैडल उठाया, लेकिन बोली से पीछे हटते हुए तुरंत इसे नीचे रख दिया.

डीसी की ओर से 5.5 करोड़ रुपये की बोली वापस लेने की बात चारु शर्मा के जेहन में नहीं रही और वह भूल गए कि एमआई ने 5.25 करोड़ रुपए की विजेता बोली लगाई थी. लेकिन, उन्होंने डीसी को सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला बताया और पूछा कि क्या एमआई 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाना चाहता है. एमआई ने नहीं किया और चारु शर्मा ने खलील अहमद को डीसी के हाथों 5.25 करोड़ रुपये में बेच दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा नीलामी से पहले ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्किया और पृथ्वी शॉ को रिटेन किया था. मेगा नीलामी में उन्होंने 19 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल था, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड तीन बार ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471