Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज…विधानसभा सत्र की तैयारियों पर होगी चर्चा…किया जा सकता है अनुपूरक बजट का अनुमोदन…

रायपुर। विधानसभा सत्र से पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 3 जुलाई बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में आहूत की गई है। इस बैठक में विधानसभा सत्र में राज्य सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट के साथ-साथ कुछ संशोधन विधेयक के प्रारूप पर भी मुहर लगाई जा सकती है।

छग विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने सिविल लाईन स्थित निवास में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।



इस बैठक में संभवत: मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा सकती है। मानसून सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट लाएगा।

बैठक में अनुपूरक बजट पर चर्चा उपरांत उस पर मुहर लगाई जा सकती है। बैठक में कुछ संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की संभावना है जिन्हें सरकार मानसून सत्र में पेश कर पारित करा सकती है।
WP-GROUP

इसके अलावा प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ सीजन के लिए खाद व बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की जा सकती है। किसानों और शासकीय कर्मचारियों से जुड़े कई अहम निर्णय भी इस बैठक में लिए जा सकते हैं।

यह भी देखें : 

लोकसभा में उठा छत्तीसगढ़ के मिट्टी तेल कटौती का मामला…बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा…मोदी सरकार कर रही भेद भाव…

Back to top button
close