छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महापौर,सभापति और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री…कहा व्यक्ति का विकास करना ही हमारे योजनाओं का लक्ष्य…नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बड़ी जिम्मेदारी…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इंडोर स्टेडियम में नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और पार्षदगणों को शपथ दिलाते हुए कहा कि केवल रायपुर शहर के विकास में ही आप सबकी बड़ी जिम्मेदारी और भूमिका नहीं है बल्कि आपके कार्यों से छत्तीसगढ़ की पहचान और छवि भी बनेगी। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए धन राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।



कोरबा में महापौर पद के लिए हुए निर्वाचन सहित प्रदेश के सभी दस नगर निगमों में उनके दल की जीत हुई है। रायपुर नगर निगम में जीत की हैट्रिक लगाई गई है। इसी तरह करीब 28 नगर पालिका परिषदों और 61 नगर पंचायतों में भी जीत हुई है। उन्होंने कहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति नागरिकों की उम्मीद और विश्वास बहुत ज्यादा है और हमें इसे पूरा करना है। भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के केन्द्र में व्यक्ति है।


WP-GROUP

व्यक्ति का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा हमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करना हैं और जब तक इसे नहीं करते तब तक चैन से नहीं बैठेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छेरछेरा का पारंपरिक त्यौहार है।

इस अवसर पर उन्होंने और उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों ने रायपुर के दूधाधारी मठ जाकर दान मांगा। वहां के मंहत महाराज रामसुन्दर दास जी ने धान के साथ-साथ कुपोषण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जारी कुपोषण मुक्ति अभियान के लिए सवा लाख रूपये की धन राशि भी दान में दी। उन्होंने कहा कि जब भी समाज किसी अभियान के लिए आगे आकर सहयोग देता है, तो उस लड़ाई को जीतना आसान हो जाता है।



छत्तीसगढ़ में कुपोषण के खिलाफ जंग जीती जाएगी। नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि रायपुर शहर की पहचान स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त शहर के रूप में हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भावना के अनुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के साथ-साथ आवास, पेयजल, रोजगार, पानी टेंकर मुक्त शहर, मोर जमीन मोर मकान योजना, वार्ड कार्यालय योजना, पौनी पसारी योजना जैसे अनेक कार्यों पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि राष्ट्रपति ने स्वच्छता के लिए रायपुर शहर को पुरूस्कृत किया था। इसी तरह शुध्द पेयजल के सबंध में भी रायपुर को सम्मानित किया गया था। राजनीति से ऊपर उठकर रायपुर शहर के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को लिखी पाती… निर्वाचित महापौर, अध्यक्षों और पार्षदों को दी जीत की बधाई और शुभकामनाएं…

Back to top button
close