Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: पहले मिले गले… फिर एक महिला और दो लड़कियां कूद गए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामने…कट गया पैर, सिर में गंभीर चोंट

रायपुर। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में तीन बहनों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की। इस घटना में एक लड़की का पैर कटने की सूचना है, जबकि दो के सिर में गंभीर चोंटे आई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को एक महिला और दो लड़कियां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आने से पहले पटरी के पास देखी गई थीं।

तीनों ने आत्महत्या के प्रयास के पहले गले मिलते भी देखा गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह वहां से गुजर रहा था उस वक्त उसने तीनों को देखा था। उसके बाद वह घर चला गया और थोड़ी देर बार घटना हो गई। तीनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि घायल तीनों बहनें हैं। वे मंदिर हसौद से घड़ी चौक तक सिटी बस से आए थे। उनके बैग से सिटी बस का टिकट मिला है जिसमें दोपहर 2.35 का टाइम लिखा हुआ है। बैग में 300 रुपये और लाल रंग की 3 टैबलेट भी मिली है।

तीनों का नाम सीमा बंजारे, निशा बंजारे और भगवती बंजारे बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास क्यूं किया है।

यह भी देखें : फर्जी कागजात देकर बैंक से लिया 40 लाख लोन…नहीं खरीदा वाहन… गिरफ्तार 

Back to top button
close