Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
(BIG BREAKING) छत्तीसगढ़ : इस MLA का विधायक प्रतिनिधि हुआ गिरफ्तार… फर्जीवाड़ा कर 270 एकड़ सरकारी जमीन बेचने का लगा गंभीर आरोप…

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज इलाके से फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है, मामले में पुलिस ने विधायक बृहस्पति सिंह के विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि विधायक प्रतिनिधि ने 270 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा करने बेच दिया है। इसके बदले विधायक प्रतिनिधि ने कंपनियों से करोड़ो रुपए लिए थे।
मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज एमएलए बृहस्पति सिंह के विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव ने इंद्रपुर गांव में स्थित 270 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए में बाहर की कंपनियों को बेच दिया है।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी व्यास मुनि यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में रामानुजगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है।