
रायपुर। ऑनलाइन ठगी करने वालों के जाल में एक छात्र फस गया। ठगों ने WhatsApp मैसेज के माध्यम से 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिया। पीड़ित को जब गड़बड़ी का एहसास हुआ तो आरोपियों से लॉटरी की राशि देने को कहा तो आरोपियों ने मना कर दिया और खुद को कौन बनेगा करोड़पति के कर्मचारी बताने लगे।
पुलिस के मुताबिक अमलेश्वर निवासी राकेश साहू बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसके मोबाइल में 9 अगस्त को अज्ञात नंबर से 25 लाख की लॉटरी लगने का व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज इंटरनेशनल 5 कंट्री मैन ब्रांच कनाडा से आया था। उसमें लॉटरी नंबर भी लिखा था। मैसेज भेजने वाले ने यह भी बताया था की लॉटरी की रकम चाहिए तो बैंक के ब्रांच मैनेजर आकाश से संपर्क कर लो।
आकाश का मोबाइल नंबर भी दिया था। राकेश ने उस नंबर पर संपर्क किया आकाश ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग हादसों में डेढ़ लाख जमा करवा दिए। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी इनकम टैक्स विभाग करते रहे और अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाएं।
पीड़ित युवक ने एटीएम के माध्यम से राशि का भुगतान आरोपियों के खाते में किया। इसके बाद और पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगे इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें : DJ बजाने को लेकर विवाद, नशे में धुत युवकों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा, एक गिरफ्तार