छत्तीसगढ़

प्रदेश के मुख्यमंत्री राहुल का छत्तीसगढिय़ा शेर…पहुंना से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक लगी होडिंग

रायपुर। प्रदेश में डॉ रमन सिंह की सरकार जाते ही राज्य में भूपेश राज आते ही लोगों का आकंलन ही बदल गया हैं। आम जनता को लग रहा है मानों उनके ही बीच का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बना है। जिस तक आसानी से पहुंच कर अपनी समस्याएं बता कर निराकरण करा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का शेर बताया जा रहा हैं।



शहर के चारों ओर चौक-चौराहों से लेकर पहुंना और मुख्यमंत्री निवास के बाहर लगे होडिंग यह साबित कर रहे हैं। जिसमें लिखा है राहुल का छत्तीसगढिय़ा शेर। जिसमें राहुल गांधी और भूपेश की फोटो के बीचों-बीच दमदार शेर की तस्वीर नजर आ रही है मानों भूपेश का तेवर यही हो। अगर वास्तव में शेर की तस्वीर और भूपेश का तेवर का आकंलन इससे करते है तो यह स्पष्ट है कि अधिकारियों का राज नही चलेगा और छत्तीसगढिय़ों को उनका हक मिलेगा।

यह भी देखें :  होटल बरखा सील…कब्जाधारी गोपाल अग्रवाल को नोटिस जारी कर…नगर निगम ने की कार्यवाही 

Back to top button
close