क्राइमछत्तीसगढ़

250 किलो कोयला से भरा वाहन पकड़ाया

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 250 किलो कोयले से भरे वाहन समेत एक युवक को पकड़ा है। धरमजयगढ के सहायक उप निरीक्षक डोमनिक लकड़ा को मुखबिर से सूचना मिला थी कि बिना नम्बर पिकअप वाहन में जंगल से अवैध कोयला उत्खनन कर ले जाया जा रहा है।


इस पर वन विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर पत्थलगांव रोड में घेराबंदी की गई तभी तेजपुर की ओर से बिना नंबर की एक पिकअप कोयले से भरी आती दिखी, जिसे पुलिस ने ग्राम नोनईजोर तक पीछा कर पकड़ा। लेकिन ड्रायवर और एक व्यक्ति जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले और एक व्यक्ति को भागते हुए पुलिस ने पकड़ा जिसने अपना नाम गोपीचंद राठिया बताया। साथ ही कोयला तेजपुर जंगल से उत्खन्न कर ईंटा भठ्ठा के लिए चोरी कर ले जाना बताया। मौके पर वाहन को कोयले समेत जब्त कर गोपीचंद राठिया को हिरसत में लिया गया।

यह भी देखे –कोयला सेक्टर में निजी कंपनियों की एंट्री को सुको में दी जाएगी चुनौती

Back to top button
close