छत्तीसगढ़

संविदाकर्मियों पर कार्यवाही को लेकर भडक़े जयंत साहू

रायपुर। संविदा कर्मी के आंदोलन की मांग को लेकर सरकार मौन है। वहीं आंदोलनकारियों को काम पर लौटने का विभागीय नोटिस जारी किया जा रहा है लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ते जा रहा है। धरसींवा जनपद पंचायत के सामान्य सभा मे यह मामला प्रमुखता के साथ विधायक प्रतिनिधि रायपुर ग्रामीण जयंत साहू ने उठाया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी घेरा।
जयंत साहू ने कहा कि संविदा कर्मी अपनी मांगों पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं जो कि उनकी मांग जायज है। अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष मांग रखना जायज है। श्री साहू ने कहा कि अफसर उन्हें काम पर लौटने के लिए नोटिस जारी कर दबाव बना रहे हैं जो कि गलत है।

श्री साहू ने सामान्य सभा में यह मामला उठाते हुए कहा कि जो नोटिस संविदाकर्मियों को जारी किया गया है उन्हें तत्काल निरस्त करते हुए संविदाकर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने के लिए अफसरों से कहा गया।
श्री साहू ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के लाखों रुपए बजट विभाग में आने के बाद भी इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ना समय पे आंगनबाड़ी खुश रहा हूँ और न ही रेडी टू ईट एवं पौस्टिक आहार नहीं मिल पाने के कारण लगातार कुपोषण की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह भी देखें : आप भी रहे तैयार… 15 अगस्त पर अपने भाषण के लिए पीएम मोदी ने मांगा आइडिया 

Back to top button
close