जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने परिवार सहित छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला… पत्नी की हत्या…

जिले के ग्राम मुर्गाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपनी पत्नी-बच्चों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई व उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी-लाठी से हमला किया।
जिसमें महिला की मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जिसकी जानकारी बुधवार को उस वक्त मिली जब मृतका का पुत्र खेत पहुंचा तो घायल पिता ने बेटे को रात में बड़े भाई व उसके परिवार द्वारा किए गए हमले की जानकारी दी। मामले में सुआतला पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
जमीन का चल रहा विवाद : घटना में सुआतला थाना के एसआइ विजय सेन ने बताया कि ग्राम मुर्गाखेड़ा निवासी नन्हेलाल नौरिया 60 वर्ष अपनी पत्नी मल्लोबाई 56 वर्ष के साथ खेत पर बने मकान में रहता है और उसके बेटे गांव में रहते हैं। नन्हेलाल का अपने बड़े भाई गेंदालाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
बुधवार को पुलिस को नन्हेलाल के बेटे ने सूचना दी कि जब वह खेत पर गया तो पिता घायल मिला और मां मृत मिली। पिता ने उसे बताया कि मंगलवार की रात में उसके भाई गेंदालाल ने अपनी पत्नी व 3 लड़कों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी-लाठी से हमला किया और भाग गए। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने जांच कर तथ्य जुटाए।
साथ ही गंभीर रूप से घायल नन्हेलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीरावस्था में घायल को जबलपुर रैफर किया गया है। एसआइ ने बताया कि मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही है। लेकिन आरोपित और उसका परिवार कहीं गायब हो गया है।
गेंदालाल कहता था कम मिली है जमीन: मामले में एसडीओपी मेहंती मरावी ने बताया कि नन्हेलाल के तीन भाई हैं जिसमें सबसे बड़ा भाई बाहर रहता है और गेंदालाल गांव में ही रहता है। तीन भाइयों के बीच तीन एकड़ जमीन है जिसका बंटवारा हो गया है और कुछ दिनों पहले गेंदालाल ने यह आपत्ति दर्ज कराई थी कि उसे कम जमीन मिली है।
इस विवाद को शांत करने के लिए गांव में कुछ महीने पहले पंचायत भी लगी थी। जिसमें दोनों भाइयों को समझाया गया और विवाद शांत कराया, नन्हेलाल ने कुछ फीट जमीन भी गेंदालाल को दे दी थी। लेकिन उसके बाद भी वह जमीन कम मिलने की बात को लेकर रंजिश रखे हुए था। यही रंजिश घटना की वजह बनी। घटना के बाद से आरोपित परिवार सहित फरार हो गया है।