चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

टी.एस. सिंहदेव और नवजोत सिंह सिद्धू रहेंगे दौरे पर…11 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताद्वय टी.एस. सिंहदेव एवं नवजोत सिंह सिद्धू 11 अप्रैल गुरूवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाईन, रायपुर हैलीपेड से बालापुर जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे।





WP-GROUP

सुबह 11.30 बजे बालापुर, दोपहर 1 बजे डोंगरगांव, दोपहर 2.30 बजे बिलाईगढ़, शाम 4 बजे सराईपाली में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे सराईपाली से रायपुर लिये रवाना होंगे।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय कार्यक्रम तय… भिंभौरी,दाढ़ी, खैरझिटी, निकुम में करेंगे आमसभा

 

Back to top button