ट्रेंडिंगयूथवायरल

VIDEO: सलमान खान ने दिया बंदर को बोतल में पानी…करने लगा आना-कानी…फिर ‘बजरंगी भाईजान’ को ऐसा पिलाना पड़ा पानी…देखें मजेदार वीडियो…

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।



इस वीडियो में सलमान बंदर को प्लास्टिक की बोतल से पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बोतल से पानी नहीं पीता…
WP-GROUP

सलमान के इस वीडियो में बंदर केला खाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी दौरान सलमान जैसे ही उसे बोतल से पानी देने की कोशिश करते हैं, बंदर बोतल झटक देता है। फिर सलमान बंदर को खुद ही पानी पी कर दिखाते हैं।



उसके बाद सलमान खान प्यासे बंदर को गिलास में पानी देते हुए दिखाई देते हैं। बंदर झट से वह पानी ले लेता है। यहां देखें सलमान खान और बंदर का यह प्यारा सा वीडियो….

 

View this post on Instagram

 

Hamara bajrangi bhaijaan plastic ki bottle se paani nahi peeta . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

यह भी देखें : 

भाभी के साथ लिव-इन में रह रहे देवर का खुलासा…वो मुझ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी और वश में करने करती थी ये काम…फिर हुआ ये अंजाम….

Back to top button
close