Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : फिर हो सकती है बारिश…या फिर गरज-चमक के साथ पड़ सकते हैं छींटे…क्योंकि…

रायपुर। राज्य में कल एक बार फिर से मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव आ सकता है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। यह चक्रवाती घेरा पश्चिम विदर्भ और इसके आसपास के इलाकों के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित ह। यहां से एक द्रोणिका भी बनी हुई है जो कि मराठवाड़ा के अंदरुनी इलाकों से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडू होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक स्थित है। इसके प्रभाव से कल 24 अपै्रल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशी बिजली, ओलावृष्टि होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग की माने तो इस सिस्टम का कोई ज्यादा असर प्रदेश पर नहीं होगा और न ही राज्य के प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान पर इसका कोई विशेष असर होगा। हालांकि बदली-बारिश से जरूर कुछ फर्क आएगा, लेकिन यह असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और तापमान में क्रमश: वृद्धि का आंकड़ा बना रहेगा। इधर सूर्यदेव के प्रबल होने के साथ ही राज्य में अब गर्मी तेजी से बढऩे लगी है। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। आज रायपुर में 37.4 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह अंबिकापुर में 31.0, बिलासपुर में 35.4, पेण्ड्रारोड में 31.8 तथा जगदलपुर में 35.8 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/DIST-FC_23.04.2020.pdf” title=”DIST FC_23.04.2020″]

Back to top button
close