देश -विदेशसियासत

तबादलों को लेकर मंत्रियों में तीखी बहस, केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में हुआ यह सब, जानें पूरा किस्सा

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के दो मंत्रियों में बुधवार को जुबानी झड़प हो गई। दोनों मंत्री भाजपा की केंद्र सरकार में मंत्री जेपी नड्डा के सामने ही आपस तू-तू मै-मै करने लगे। तबादलों को लेकर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर में जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। मंत्री किशन और मंत्री सरवीण चौधरी बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का वेलकम करने कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मंत्रियों के बीच एक दूसरे के हलकों से कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दोनों मंत्रियों को शांत होने के लिए कहा, लेकिन तैश खाए दोनों नेता नड्डा के सुझाव को दरकिनार कर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। दोनों का आरोप है कि वे उनके क्षेत्र में हस्ताक्षेप कर रहे हैं।

यह भी देखे – राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फिलहाल स्थगित, मई में आ सकते हैं

Back to top button
close