
दुर्ग। डेंगू से ही लगातार मौते के बाद सरकार ने कार्रवाई करते जिले के सीएनएमओ सुभाष पांडेय को हटा दिया है। गंभीर सिंह ठाकुर को उनकी जगह पदस्थ किया गया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक लेकर मामले की समीक्षा की थी। गौरतलब है कि भिलाई में डेंगू से कई लोग पीडि़त होने का सिलसिला जारी है।
अब तक करीब 12 लोग डेंगू की वजह से जान गंवा चुके हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि लगभग 250 को डेंगू है। भिलाई के खुर्सीपार इलाके में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आया है। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में करीब 57 डेंगू पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जहां अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई थी, जिसका खामियाजा सीएचएमओ को भुगतना पड़ा है।
यह भी देखें : शिक्षाकर्मियों के संविलियन का पहला आदेश जारी