छत्तीसगढ़

बस-कार में भिड़त, बस आग के हवाले, चार घायल

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। लैलूगां के निकट बगुडेगा में यात्रियों से भरी एक बस व कार की आमने-सामने टक्कर होने के बाद उत्तेजित लोगों ने बस को आग लगा दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पत्थलगांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। रायगढ़ से अम्बिकापुर के लिये चलने वाली दुर्गा बस लैलूंगा से निकली थी की बगुडेगा के पास पत्थलगांव से लैलूंगा आ रही कार क्रमांक सीजी-14 सी 0586 से भिड़त हो गई।

दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जैसे-तैसे आग को काबू में किया। घटना के बाद यह खबर फैली थी कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे लोग उत्तेजीत हो गए।

यह भी देखें – खरसिया में ‘क्लोन’ चेक से धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला, जानें क्या है मामला

Back to top button
close