क्राइमछत्तीसगढ़

खरसिया में ‘क्लोन’ चेक से धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला, जानें क्या है मामला

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खरसिया ने चौकी प्रभारी खरसिया में क्लोन चेक के जरिये सवा दो लाख की ठगी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है दी गई एसबीआई खरसिया को 18 जुलाई 16 को 226800रू. का एक चेक भुगतान हेतु प्राप्त हुआ था। उक्त चेक मल्टी सिटी चेक था जिसे इंडियन ओवर सीज बैक शाखा भगवानपुर वाराणसी के खाता धारक पंकज सिंह प्रज्ञापुरम कालोनी नसीरपुर सुसुवाही वाराणसी द्वारा कूट रचना कर नई दिल्ली के मेसर्स हार्डोकोन लिमिटेड कम्पनी के नाम से बनाया गया था ।

चूंकि चेक मल्टी सिटी चेक था जिसके कारण एसबीआई खरसिया द्वारा भुगतान राशि इंडियन ओवरसीज बैंक को दे दी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक के द्वारा ये राशि खाता धारक पंकज सिंग के खाता में जमा कराया दिया इसके पश्चात हार्डोकोन लिमिटेड कम्पनी नई दिल्ली के द्वारा एसबीआई खरसिया को सूचना दी गई कि उनके द्वारा 226800 का कोई चेक जारी नहीं किया गया है, जांच पर यह तथ्य सामने आया है कि हार्डोकोन लिमिटेड कम्पनी द्वारा उक्त नम्बर का चेक रूपये 300 का किसी फर्म को जारी किया गया था, जिसका क्लोन चेक पंकज सिंह द्वारा बनाया गया और अपने परिचित के माध्यम से खरसिया बैंक में जमा कराकर रूपये अपने खाते में आहरण कर लिया।

यह भी देखें – नौकरी के नाम ऑनलाइन धोखाधड़ी, एक लाख उड़ाए

Back to top button
close