खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SA: केएल राहुल के नाबाद शतक से भारत मजबूत… पहले दिन का स्कोर 272/3…

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहले दिन गिरे भारत के सभी विकेट तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने झटके.

इससे पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पारी की शुरुआत की. इस जोड़ी ने अच्छी गेंदों को संभलकर खेला और खराब गेंदों पर रन बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. इसका टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिला और पहले विकेट के लिए दोनों ने 244 गेंद में 117 रन जोड़े.

11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में भारत की सलामी जोड़ी ने 100 से ज्यादा रन जोड़े. इससे पहले, 2010 में वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े थे. इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल (60) आउट हो गए. मयंक की यह टेस्ट में छठी फिफ्टी रही. उन्होंने 9 चौके जड़े. मयंक अग्रवाल को 40वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दरअसल एनगिडी के ओवर की दूसरी गेंद मंयक के पैड पर जाकर लगी. अफ्रीकी टीम ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने मंयक को नॉट आउट करार दिया. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने रिव्यू लिया. रीप्ले में नजर आया कि गेंद विकेट पर लग रही है. इसके बाद मंयक आउट करार दिए गए.

पुजारा गोल्डन डक हुए
एनगिडी ने अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में जोरदार वापसी कराई. ये दूसरा मौका है, जब पुजारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गोल्डन डक हुए. इससे पहले, 2018 में वो पहली गेंद पर आउट हुए थे. एनगिडी के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था, हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके.

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने समझदारी से बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 171 गेंद पर 82 रन जोड़े. भारत का स्कोर जब 199 रन हुआ तो विराट आउट हो गए. उन्हें भी एनगिडी ने अपना शिकार बनाया. विराट 94 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए.

केएल राहुल ने द.अफ्रीका के पहला शतक ठोका
विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल पहले शतक लगाया था. लुंगी एनगिडी ने विराट कोहली को टेस्ट में तीसरी बार आउट किया. इसके बाद, केएल राहुल ने 217 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. टेस्ट में उनका ये 7वां और द.अफ्रीका में पहला शतक है. 2021 में दूसरी बार उन्होंने शतकीय पारी खेली है. इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में राहुल ने 129 रन की पारी खेली थी. राहुल के 7 में से 6 शतक घर के बाहर आए हैं. केएल राहुल का बतौर ओपनर SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में यह चौथा शतक है. इस मामले में बस, सुनील गावस्कर 8 शतक के साथ उनसे आगे हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471